परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों की पहुंच बढ़ाने हेतु किया गया सम्मानित
सिंगरौली।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.जे. गुप्ता द्वारा बताया गया कि जिले में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 अगस्त तक मनाया जा रहा है इस दौरान शुक्रवार को कार्यालयीन सभागार में आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से सीनियर कोऑर्डिनेटर पवन बारी, फील्ड एग्जीक्यूटिव मनोज गुप्ता द्वारा जिले में परिवार नियोजन में अस्थाई साधनों की पहुंच बढ़ाने हेतु आशा कार्यकर्ताओं , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपा रानी इसरानी,जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.अजय प्रजापति एवं डीसीएम नरेंद्र पटेल, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ. गुप्ता द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के अंतर्गत अस्थाई साधनों की उपलब्धता व साधनों के विकल्पों को सुनिश्चित करने के बारे में निर्देशित किया गया।उन्होंने आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन को परिवार कल्याण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए सराहना की कार्यक्रम में ईएसबी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।