नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ की गई बैठक
सीधी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के क्रम में वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 सितम्बर 2023 को जिला न्यायालय सीधी तथा व्यवहार न्यायालय चुरहट, मझौली एवं रामपुर नैकिन में किया जावेगा। दिनांक 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों, सफल आयोजन तथा न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 27 जुलाई को ए.डी.आर.सेंटर भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के समस्त न्यायाधीशगण तथा जिला अधिवक्ता संघ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश प्रशांत कुमार निगम, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुधीर सिंह चैहान, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बृजेन्द्र सिंह, सचिव विद्याकान्त मिश्र, प्रथम जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार, द्वितीय जिला न्यायाधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव, तृतीय जिला न्यायाधीश सुश्री उर्मिला यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती कविता दीप खरे, चतुर्थ जिला न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे, न्यायाधीशगण सर्वश्री पुष्पक पाठक, लवकेश सिंह, श्रीमती रेणु श्रीवास्तव, सुश्री सोनम रघुवंशी, अभिषेक साहू, अनिरूद्ध उचाड़िया, श्री निशान्त बसोया, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला सहित अधिवक्तागण राजेन्द्र सिंह परिहार, सूर्यकान्त पाण्डेय, श्रीमती सुजाता मिश्रा, भरतलाल गुप्ता, अर्जुन सिंह, रामभजन गुप्ता, राजबली सिंह, श्री अतुल तिवारी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।