सरकार की योजनाओं को वंचितों तक पहुंचाना ही यात्रा का मुख्य उद्देश्य-विश्वामित्र
देवसर । विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत सहुआर में आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विश्वामित्र पाठक के नेतृत्व में पहुंची जहां स्थानीय प्रशासन व मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल सरकार की कुल 19 योजनाओं के संबंध में खुद विधायक श्री पाठक ने ग्रामीण जनों को अवगत कराते हुए वंचित व पात्र लोगों का शिविर के माध्यम से त्वरित पंजीयन कराकर लाभ देने हेतु जोड़ने के निर्देश दिए । विधायक विश्वामित्र पाठक ने एक-एक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को वंचितों तक पहुंचना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है । केंद्र व प्रदेश की हमारी भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान व कल्याण के प्रति संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ .मोहन यादव की मंशा है कि एक भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे इसीलिए आज यात्रा के जरिए शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ,किसान सम्मान निधि, खाद्यान्न कूपन, पेयजल ,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, नामांतरण ,बटनवारा सहित गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने का कार्य इसी शिविर के माध्यम से किया जा रहा है इसलिए आप लोग आवेदन पत्र देकर योजनाओं से जुड़े और लाभ उठाएं । शिविर में उपस्थित स्थानीय प्रशासन एवं अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के कार्य को प्राथमिकता के साथ करें जिससे कि कोई परेशान ना हो और सबको लाभ मिले । शिविर में अनुपस्थित जल मिशन व खाद्य विभाग के कर्मचारियों को लेकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम देवसर को नोटिस देने को कहा तथा गांव से शहर तक आवारा पशुओं से हो रही समस्या को देखते हुए विधायक श्री पाठक ने हर ग्राम पंचायत में चरवाहों की नियुक्ति के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इसी तरह सहुआर ,मजौना एवं आसपास के असंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने हेतु सेमरा तथा अन्य नदी नालों में स्टाप डेम के निर्माण करने की बात कही। इसके अलावा ग्राम पंचायत सहुआर में राजस्व गांव छीवा के लिए अलग से उचित मूल्य दुकान संचालित कराए जाने हेतु निर्देश दिए।
सहुआर हाईस्कूल तक मार्ग निर्माण एवं हाईस्कूल भवन की जमीन शासन के रिकार्ड में दर्ज करवाने का आश्वासन दिया।मजौना शिव मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण हेतु 15 लाख स्वीकृत कराने की घोंषणा की।यह बता दें कि 16 दिसंबर 2023 से प्रारंभ विकसित भारत संकल्प यात्रा आगामी 25 जनवरी 2024 तक चलेगी और आज 6 जनवरी को सहुआर व मजौना पहुंची।विकसित भारत संकल्प यात्रा 7 जनवरी रविवार को ग्राम हर्रा चंदेल एवं जोगिनी में सुनिश्चित की गई है।
इनकी भी रही खास उपस्थिति –
शिविर में मुख्य रूप से प्रणव पाठक अध्यक्ष जनपद पंचायत देवसर,एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह , तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव तिवारी के अलावा सहुआर सरपंच वरुण द्विवेदी ,नबाब कोल सरपंच मजौना,पूर्व सरपंच रमापति शुक्ल, गुप्त नाथ द्विवेदी,वरिष्ठ समाज सेवी संकर्षण प्रसाद द्विवेदी ,भाजपा नेता सुरेश कान्त द्विवेदी ,सुधांशु द्विवेदी, मंगलदीन बैस ,गोमती पाठक , आदित्य पाठक, रामाधार मिश्र के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता समन्वयक उदयभान पाठक ने किया।