खनिज विभाग ने अवैध खनिज के कारोबारियो के 4 वाहनों को किया जप्त
सिंगरौली।खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए जहां दिनांक 5 जनवरी 2024 को अवैध खनिज परिवहन करते हुए 3 वाहनों को जप्त किया था तो आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को खनिज गिट्टी व मिट्टी का परिवहन करते हुए डंपर सहित 4 वाहनों को जप्त किया गया है। दिनांक 6 जनवरी 2024 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी, जिला सिंगरौली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली से प्राप्त निर्देशानुसार खनिज अधिकारी ए.के. राय के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा सुरक्षा बल सियाराम पटेल, जगदम्बा प्रसाद तिवारी, प्रकास मिश्रा, गजानन्द कुमार के साथ संयुक्त रूप से जिला सिंगरौली अन्तर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु जांच के दौरान स्थान गनियारी, बैढन अन्तर्गत 2 ट्रेक्टर ट्राली एवं एक डम्फर क्रमांक एमपी 53जीए1699 को खनिज गिट्टी का तथा एक ट्रेक्टर ट्राली को मिट्टी का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना बैढन परिसर में खड़ा किया गया है। कुल 04 वाहनों के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।