सिंगरोली

सड़क सुरक्षा पखवाड़ाः यातायात पुलिस आयोजित कर रही जागरुकता कार्यक्रम

सिंगरौली।पुलिस मुख्यालय के आदेश पर दिनांक 01 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में मो.यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली एवं पीएस परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं अन्य शहरी एवं ग्रामीण थाना द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में यातायात नियमों की जानकारी एवं प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अतंर्गत विशेष जागरुकता अभियान में आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को यातायात पुलिस सिंगरौली के द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर विशेष जागरुकता अभियान के दौरान पंपलेट वितरण, वाहनों में स्टीकर लगाना एवं हेलमेट सीटबेल्ट लगाने हेतु उदबोधन देकर यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु अपील की गई एवं हेलमेट एवं सीटबेल्ट न लगाने से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाईश दी गई है। साथ ही लोगों को समझाईश दी गई की अधिकांश सड़क दुर्घटनायें तेज रफ्तार वाहन चलानें, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलानें से होती है। अतः सिंगरौली पुलिस अपील करती है कि शराब पीकर एवं तेज रफ्तार से वाहन न चलायें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्य लगायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगायें, यातायात नियमों का पालन करें।

सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी-

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वर्ष 2023 लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को जागरूक किया गया जिसके फलस्वरूप वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरण में 16 प्रतिशत की कमी एवं सड़क दुर्घटनाओं के मृत्यु दर में 10 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। कार्यक्रम में सउनि सुखदायक रावत, सउनि सुरेश शुक्ला, सउनि हॉमिद खॉन, सउनि शिवेन्द्र सिंह, सउनि कुंजलाल पटेल, सउनि अरुण पटेल एवं समस्त यातायात स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button