श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई विशाल कलश यात्रा
भुईमाड़। श्रीराम जन्मभूमि में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत व कलश पूजन के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान समस्त लोगों व आमजन मानस से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा महोत्सव मनाने की अपील की गई। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण चल रहा है। 22 जनवरी का रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसकों लेकर भुईमाड़ क्षेत्रवासी व धार्मिक संगठनों के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भुईमाड़ के मझौली टोला मे स्थित हनुमान जी के मंदिर प्रागंण पर एकत्र हुए, जहां अयोध्या से आए पूजित अक्षत और कलश का पूजन किया गया। इसके बाद तमाम पदाधिकारी कलश को लेकर मझौली टोला से आजाद नगर, आरा पहड़ी, होते हुए भुईमाड़ चौराहे,से कठौतिया, पंडितान मोहल्ला, से भुईमाड़ चौराहे होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर कलथ यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा पूरे क्षेत्र में धूमधाम से निकाली गई, साथ ही लोगों से 22 जनवरी के दिन दी जैसा महोत्सव मनाने की अपील की गई। एवं 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होने कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपील की गई, इसके साथ ही 22 जनवरी को हनुमान मंदिर मझौली टोला भुईमाड़ में टीवी स्क्रीन के माध्यम लाइव दिखाया जाएगा एवं अन्य कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुशमी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस, राजेश गुप्ता, रमाशंकर जायसवाल, रामजियावन गुप्ता, राकेश गुप्ता, सत्यदेव पनिका,रामसुभग साहू, संदीप बैस,सहायक सचिव भुईमाड़ सुखेन्द्र बैस, पूर्व सरपंच नरेशकली सिंह, के साथ क्षेत्र के लोग भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे सम्मिलित हुए, सुरक्षा की दृष्टिकोण रखते हुए भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।