विहिप कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर पहुंचाया जा रहा राम मंदिर का निमंत्रण
सिंगरौली। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विग्रह की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए देश भर में अक्षत वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद की अगवाई में सिंगरौली जिले के मोरवा में घर-घर अक्षत बांट कर सभी से 22 को अपने शहर, मोहल्ले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने का आह्वान किया जा रहा है। रविवार को रामभक्तों की टोली जयश्रीराम के उद्घोष के साथ पूजित अक्षत कलश लेकर पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य के घर पहुँची जहाँ उन्होंने पूर्व विधायक रामलालू वैश्य समेत उनके पुत्र बद्रीनारायण वैश्य को अक्षत संग मंदिर का सूचना पत्रक व रामलला का चित्र दिया। इसके बाद एलआईजी रोड, गायत्री मंदिर रोड आदि स्थानों में भ्रमण कर सैकड़ो लोगों को पूजित अक्षत वितरण किया गया। गौरतलब है कि 15 जनवरी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा घर-घर पूजित अक्षत वितरण का अभियान चलेगा।
सभी कार्यकर्ताओं को अयोध्या राम मंदिर में पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी हिंदुओं के घर-घर जाकर बांटना है। इसी क्रम में रविवार को भी सैकड़ो घरों में पहुंचकर संघ व विहिप कार्यकर्ताओं ने पूजित अक्षत व पत्रक पहुंचाए। इस दौरान रजनीश द्विवेदी, कृष्ण मुरारी तिवारी, प्रवीण तिवारी, प्रमोद दिवेदी, रामजी शुक्ला, अनिल झा, जगजीवन अग्रहरी, अरविन्द झा सहित रामभक्त उपस्थित रहे।