सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
सीधी-नेहरू युवा केन्द्र सीधी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम यातायात थाना सीधी के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.डी. सिंह थाना प्रभारी यातायात सीधी रहे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष बुध्दिराज कोल सहायक उप निरीक्षक रहे।
कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन सिंह ए.पी.एस. नेहरू युवा केन्द्र सीधी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के बारे में युवाओं को रोड सेप्टी विषय पर प्रशिक्षण को जीवन दान बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.डी. सिंह थाना प्रभारी यातायात सीधी द्वारा युवाओं को रोड पर चलने टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनो के नियम बाताए और वाहन चालको के लिए निर्देश भी बताए जैसे- वाहन में मूल कागजात एवं ड्राइविंग लायसेंस हमेशा साथ में रखें, वाहन में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवायें, वाहन का बीमा समय पर करवायें एवं सड़क पर वाहन न खड़ा करें, हमेशा बायीं दिशा में चलें एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें, दायें एवं बायें मुड़ते समय सिग्नल का उपयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाऐं, दो पहिया वाहन में बैठे हुए दोनो व्यक्ति को हेलमेट अनिवार्य है, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटवेल्ट अवश्य लगाए एवं प्रदूषण जाँच करवाकर सर्टिफिकेट अवश्य बनवायें आदि नियमों का पालन अवश्य करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में प्रदीप कुमार शुक्ला एन.वाई.व्ही.,पूजा मिश्रा एन.वाई.व्ही., रावेन्द्र कुमार प्रजापति अध्यक्ष स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल हस्तिनापुर एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का सहयोग सराहनीय रहा।