भुइमाड़ व गैवटा पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा
भुईमाड़-विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 8 जनवरी को धौहनी विधानसभा के कुसमी जनपद के गैवटा व भुईमाड़ पहुँची ।यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा बड़े ही उत्साह से स्वागत किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के सांथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियो का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया एवम स्थानीय कलाकारों एवम छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया विभागीय अधिकारियों द्वारा जनहितैषी योजनाओं के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गई दोनों जगह यह कार्यक्रम कुसमी जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह अपर कलेक्टर राजेश शाही ,भा ज यु मो अध्यक्ष सुरेन्द्र बैस,पूर्व डी ई ओ रणमत सिंह के विशिष्ट अतिथि गैवटा में सरपंच बृजमोहन पनिका की अध्यक्षता एवम भुइमाड़ में सरपंच लल्ली सिंह की अध्यक्षता तहसीलदार राजेश पारस ,समाजसेवी दशमतिया साहू,पूर्व सरपंच भुइमाड़ महकम सिंह ,उदित नारायण साहू,कुशुमकली गोस्वामी गैवटा सरपंच कौशल प्रसाद पनिका,रमाशंकर जायसवाल रामजियावन गुप्ता,कन्हैया लाल यादव उपसरपंच, बृजमोहन पनिका शुक्रपाल सिंह ,बंशबहादुर सिंह(मुखिया) नवीन जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल की उपस्तिथी में शिविर सम्पन्न हुआ जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामबती सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य बताते हूए कहा कि आपके ग्राम पंचायत में जो भी व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ पाने वंचित है आप सब अपने आवेदन दीजिये पंजीयन करायें आपको वो लाभ मिलेगा जिसके लिए आप पात्र हैं जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ने कहा कि जो लोग जनहितकारी योजनाओं से वंचित हैं एवम योजनाओं के लाभ से वंचित हैं आप सभी लोग अपने आवेदन कीजिये हर पात्र व्यक्ति को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा अपर कलेक्टर राजेश शाही ने कहा कि जितनी योजनायें संचालित हो रही है वो आपके लिए है जो सुविधाएं अस्पताल में नही मिल रही है वो यहां पर उपलब्ध है 2019 के पात्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जो वंचित है लाभ लीजिये आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का इलाज सरकार करा रही है पी एम स्वनिधि से बिना किसी ब्याज के 10 हजार से 50 हजार तक के लोन मिलेगा बैगा परिवार के लिए जनमन योजना के तहत बिजली सड़क पानी आवास का काम चल रहा है उन्होंहे लोगों से आगाह किया कि जिस जगह ऐसे शिविर लगे उसका लाभ जरूर उठाइये उक्त शिविर में उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी,डॉ प्रशांत सिंह,कृषि अधिकारी एम पी त्रिपाठी,डाँ.ऋषभ गुप्ता, सेक्टर पर्यवेक्षक माया गिरी गोस्वामी थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत सचिव भुइमाड़ दीपक मिश्रा गैवटा राघवेन्द्र यादव सहायक सचिव सुखेन्द्र कुमार वैश्य प्राचार्य भुइमाड़ सुजीत कुमार सिंह,सोनगढ़ जयनंदन साकेत, केशलार रामलल्लू पनिका ,शिक्षक अजीत सिंह बी ए सी बृजलाल सिंह ,जन शिक्षक रामदीन पनिका ऊर्जा विभाग के दिलीप जायसवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। मंच संचालन भुइमाड़ में शिक्षक अंजनी लाल यादव ने किया, शिविर में हजारों लोग उपस्तिथ थे । एवं सभी विभागों का स्टाल लगाएं गए थे।