स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर घंटो बंद रहा एनसीएल मुख्यालय का गेट
सिंगरौली। सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं विस्थापित/ प्रभावित परिवार के सदस्यों को रोजगार के लिए कई घंटों तक एनसीएल मुख्यालय का मेन गेट को जाम कर बंद करवा दिया गया था। जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने बतायाा की पिछले 15 दिसम्बर को ज्ञापन दिया गया था,जिसमें मांग की गयी थी कि स्थानीय लोगों एवं विस्थापित परिवारों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार दिया जाए,साथ ही प्रत्येक कंपनी में मेन पावर की क्षमता को सार्वजनिक किया जाए,एवं स्थानीय लोगों को कितने संख्या में रोजगार दिया गया है वो सार्वजनिक किया जाए ताकि रोजगार के नाम पर अवैध वसूली को रोका जा सके। आप जिलाध्यक्ष राजेश सानी ने कहा कि अमलोरी परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कलिंगा कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा खुलेआम रोजगार के नाम पर डेढ़ से दो लाख रूपये बेरोजगारों से वसूली किया जा रहा है ऐसे लोगों को तत्काल कार्यवाही किया जाए। कई घंटों के बाद एनसीएल प्रबंधन की ओर से टेबल चर्चा के लिए 5 लोगो को बुलाया गया जिसको जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने मना करते हुए कहा कि पूरी बातचीत सार्वजनिक किया जाएगा। बाद में एनसीएल प्रबंधन के ओर से लिखित में 7 दिवस का समय मांगा गया है। कड़ी मशक्कत के बाद धरना प्रदर्शन को ख़त्म किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि 7 दिवस में यदि मांगे पूरी नही होता है तो पुन: आउटसोर्सिंग कंपनियों के गेट पर काम बंद हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। आज के धरना प्रदर्शन में जिलाउपाध्यक्ष अनिता बैस, अखंड सिंह, रामकृपाल सिंह बैस, बीरेंद्र सिंह बैस, जिला सदस्य विजय नारायण शुक्ला, अनिता पनिका, चम्पा देवी वर्मा, अभिषेक तिवारी, शमशेर सिंह, राजू जायसवाल, लालसुन्दर सिंह के साथ कई विस्थापित परिवार एवं सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।