करैल व केशलार पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
सीधी। विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 9 जनवरी को धौहनी विधानसभा के कुसमी जनपद के करैल व केशलार पहुँची ।यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा बड़े ही उत्साह से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियो का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया एवं स्थानीय कलाकारों एवम छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा जनहितैषी योजनाओं के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गई ।दोनों जगह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बैस, विशिष्ट अतिथि करैल में सरपंच वृजभूषण सिंह की अध्यक्षता एवं केशलार में सरपंच सत्य नरायण सिंह की अध्यक्षता,समाजसेवी दशमतिया साहू,कुशुमकली गोस्वामी गैवटा रमाशंकर जायसवाल, रामजियावन गुप्ता, शुक्रपाल सिंह, पवन तिवारी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य बताते हूए कहा कि आपके ग्राम पंचायत में जो भी व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ पाने वंचित है आप सब अपने आवेदन दीजिये पंजीयन करायें आपको वो लाभ मिलेगा जिसके लिए आप पात्र हैं। जनहितकारी योजनाओं से वंचित हैं एवं योजनाओं के लाभ से वंचित हैं आप सभी लोग अपने आवेदन कीजिये हर पात्र व्यक्ति को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। उक्त कार्यक्रम में नायब तहसीलदार नारायण सिंह,राजस्व निरीक्षक, पटवारी,उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी, डाँ.ऋषभ गुप्ता, थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, सूर्य प्रताप सिंह, बबन सिंह,केपी सिंह, करैल सचिव शिवप्रसाद यादव, केशलार सचिव केके द्विवेदी, सहायक सचिव भुइमाड़ सुखेन्द्र बैस,गैवटा राघवेन्द्र यादव, महिला बाल विकास से भारती चौधरी, हाईस्कूल केशलार के प्राचार्य रामल्लू पनिका,शिक्षक अजीत सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित थे एवं सभी विभागों का स्टाल लगाएं गए थे।