जिला प्रशासन और एनसीएल अमलोरी के मध्य समझौता ज्ञापन निष्पादित
जिले में शिक्षा के विकास हेतु होंगे कार्य
सीधी ।सीधी जिले में शिक्षा के विकास के लिए जिला प्रशासन और एनसीएल सीएसआर अमलोरी के मध्य समझौता ज्ञापन निष्पादित किया गया। प्रशासन की तरफ से प्राधिकृत अधिकारी के तौर पर राहुल धोटे (भा.प्र.से.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा एनसीएल सीएसआर अमलोरी के नोडल अधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किया गया।जिला प्रशासन और एनसीएल सीएसआर अमलोरी के सामूहिक प्रयासों से जिले के विद्यालयों में बुनियादी ढांचे का विकास होगा जिससे जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर में बढ़ोत्तरी होगी। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के प्रयासों का स्वागत किया गया है। उल्लेखनीय है कि अमलोरी प्रबंधन द्वारा पूर्व में भी सीएसआर के नियमानुसार विकास हेतु ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास, हैंडपंप खनन का कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण इत्यादि का कार्य करती रही है। जिला प्रशासन द्वारा अमलोरी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई है।