राज्य स्तरीय मोगली बाल महोत्सव सिवनी के राष्ट्रीय अभ्यारण मे आयोजित
सीधी-राज्य स्तरीय मोगली बाल महोत्सव सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय अभ्यारण में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश भर से 52 जिले की टीमें भाग ले रही हैं इसमें सीधी जिले की मोगली टीम ने नोडल अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में दूसरे दिन जंगल सफारी का भ्रमण किया इस दौरान मोगली मित्रो नेटाइगर, गौर, तेंदुआ, चीतल हिरण और विभिन्न जानवरों को देखा छात्रों ने प्राकृतिक नजारे को काफी समीप से देखा और रोमांचित हो उठे। छात्रों ने मोगली महोत्सव के उद्देश्य के बारे में व्यक्तिगत रूप से पहल करते हुए पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं की चर्चा फॉरेस्ट रेंजर से की और पेंच राष्ट्रीय अभ्यारण्य के बारे में जानकारी सफारी गाइड से भी प्राप्त की। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सीधी जिले की मोगली टीम के दो छात्र सौरभ सिंह चौहान और विक्रम गुप्ता ने बहुत ही शानदार तरीके से जवाब देते हुए पुरस्कार प्राप्त किया। जिससे पूरा समूह तालियों से गुंजायमान हो उठा। विदित रहे कि यह आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा हैजिसमें नेचर ट्रेल, ट्रेजर हंट और जंगल सफारी का भ्रमण छात्रों को कराकर जंगल और प्रकृति का संबंध तथा उसके संवर्धन और संरक्षण के बारे में विभिन्न विशेषज्ञ और सहजकर्ताओं द्वारा जानकारी प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा, प्राचार्य एस.एन. त्रिपाठी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, तथा वीआरसी कुसमी सहित जिले के विभिन्न अधिकारियों और गुरुजनों ने बधाई संदेश प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।