पूजा पार्क में 13 जनवरी से भागवत कथा का शुभारंभ
सीधी-श्री कृष्ण रसामृत सेवा समिति सीधी के सौजन्य से होने बाली संगीतमय कथा 13 जनवरी से 19 जनवरी तक स्थानीय पूजा पार्क में प्रति दिन ठीक 2 बजे से होगी। तदाशय की जानकारी देते हुए भागवत कथा के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह बोरा अध्यक्ष श्रीमती कुमुदिनी सिंह पार्षद तथा सचिव डाॅ श्रीनिवास शुक्ल सरस साहित्यकार ने कहा है कि 13 जनवरी को ठीक 2 बजे कलश यात्रा फुलमती मंदिर कोटहा से चलकर,बाजे गाजे के साथ प्रति वर्षों की भाॅति कथा प्रवक्ता पं बाला व्यंकटेश महराज वृन्दावनोपासक के निर्देशन में, पूजापार्क सीधी आयेगी। हम सब सीधी के श्रद्घालु जन ब्यास पीठ की पूजा करके कथा व्यास पं बाला व्यंकटेश जी महराज की अमृत वाणी का रसास्वादन करेंगे। निष्काम भाव से चलने बाली यह कथा 2004 से अब तक निरन्तर चल रही है। आयोजक मण्डल के पदाधिकारी लालमणि सिंह अधिवक्ता, हजारी लाल गुप्त,दिलीप सितानी,अंजनी सिंह सौरभ, रामेश्वर पाण्डेय, संतोष माधुरी तथा ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि ने अधिक से अधिक संख्या में श्रोताओं से पहुॅचने की अपील की है।
यह कथा प्रति दिन दो बजे से प्रारम्भ होकर 6 बजे तक विविध दृष्टान्तों और उदाहरणों के साथ चलेगी। समापन समारोह 19 जनवरी को हवन पूजन के साथ होगा। कथा के रोचक प्रसंग श्रीकृष्ण प्राकट्य, रुक्मिणी विवाह और गोवर्द्धन पूजन आदि धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।