जिलाध्यक्ष द्वारा सौंपे गये मांगपत्र पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
लाड़ली बहना आभार कार्यक्रम चितरंगी में भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता द्वारा सिंगरौली के लिये विभिन्न मांगों का एक पत्र मुख्यमंत्री जी को सौंपा गया था जिस पत्र को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए उस पत्र में उल्लेखित मांगों को प्रक्रिया में लेकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष जी द्वारा रखी गई मांगों में एक मांग सिंगरौली से हवाई सेवा नियमित करने तथा हवाई पट्टी को उन्नयन कर हवाई अड्डे में परिवर्तन तथा विभिन्न महानगरों के लिये हवाई सेवा प्रारंभ करने की थी जिस पर मुख्यमंत्री जी ने हवाई सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने की तत्काल घोषणा कर दी है तथा उसका अनुपालन भी हो गया है। हवाई पट्टी के उन्नयन की क्रमिक प्रक्रिया को प्रारंभ करने का मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वासन भी प्राप्त हो गया है। जिलाध्यक्ष द्वारा एक अति महत्वपूर्ण मांग मोरवा नगर के व्यवस्थित विस्थापन की थी जिस पर मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से विचार कर भारत सरकार के संबंधित विभागों से चर्चा कर मोरवा के सुव्यवस्थित विस्थापन पर अपनी सहमति प्रकट की है।
जिलाध्यक्ष ने कहा है कि उनके द्वारा रखी गई समस्त समस्याओं पर मुख्यमंत्री जी ने यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है ।