सीधी

तनाव मुक्त प्रबंधन और नशा मुक्ति  :  पुलिस अधिक्षक कार्यालय और जिला जेल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आयोजन

सीधी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए राजयोग मेडिटेशन द्वारा तनाव मुक्ति विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डा रविंद्र वर्मा के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यशाला को संस्था से भोपाल से आई  मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी  बीके लीला दीदी ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि तनाव ने मानव के व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को खोखला एवं नीरस एवं संघर्षमय बना दिया है। मानव में व्याप्त अदूरदर्शिता, स्वार्थ भाव एवं संकुचित विचारधारा ने मानव के आपसी संबंधों में बिखराव और अविश्वास पैदा कर दिया है। ऐसे समय में परमात्मा शिव प्रदत्त राजयोग साधना पद्धति व्यक्ति के मन को सकारात्मक संतुलित एवं आंतरिक रूप से सशक्त बनाकर जीवन में आने वाली अनेक नकारात्मक चुनौतियों, विसंगतियों एवं समस्याओं का सहज समाधान करने की क्षमता प्रदान करता है। दिन में आने वाले हर थॉट को प्योर, पॉजिटिव और शक्तिशाली बनाएं-हमारे विचार ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं, जो समय को महत्त्वपूर्ण बनाते हैं क्योंकि जब हम अपने हर विचार में, अच्छाइयों और ताकत का अनुभव करते हैं और दूसरों को भी उसका अनुभव कराते हैं।हर पल को परमात्मा के प्यार और समीपता से भरें- हमारे जीवन के हर पल की सुंदरता तब बढ़ जाती है जब हम परमात्मा का साथ महसूस करते हैं और उनसे बात करते हैं और दूसरों को भी वैसा ही अनुभव कराते हैं।आत्मिक अवेयरनेस से जब हम हर पल आत्मिक चेतना में रहते हैं तब हम अंदर से भरपूर महसूस करते है।हर एक के चेहरे पर शांति और मुस्कराहट लाना हर दिन दूसरों की सबसे महत्वपूर्ण सेवा जो हम कर सकते हैं 

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज सीधी की प्रभारी बीके रेखा  दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने तनाव मुक्त एवं खुशहाल जीवन के लिए संस्था द्वारा दिए जा रही नि:शुल्क शिक्षा से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। एसपी सर  ने सुंदर, प्रभावी एवं सरल रूप में आत्मसात् किए जाने योग्य टिप्स एवं मार्गदर्शन देने के लिए बीके रेखा  दीदी के साथ संस्था की बहनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा दी जा रही राजयोग प्रशिक्षण हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी एवं सार्थक सिद्ध होगा। एसपी महोदय  के साथ कई अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। एसपी सर ने कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके लीला  दीदी, सीधी  प्रभारी बीके रेखा  दीदी, बीके अर्चना बहन , बीके मोनिका , बीके महेंद्र आदि को धन्यवाद  कर सम्मानित किया।

इसके बाद  बहनों ने  जिला जेल में  कार्यक्रम किया

जिला जेल के कैदियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।  इस कार्यक्रम में सभी को  बहनों ने नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी द्वारा सभी को नशा मुक्त होने के लिए समझाया। नशा करने से होने वाले दुष्प्रभावों से भी सभी को अवगत कराया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग के द्वारा नशा मुक्ति की विधि बताते हुए गृहस्थ परिवार में रहते हुए प्रेम, सुख, शांति से जीवन जीने की कला बताई। सभी जेल वासियों  ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और कहा कि हम सभी नशा मुक्त रहने और दूसरों को भी नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button