सीधी

जिला स्तरीय बाल मोगली उत्सव का उत्कृष्ट विद्यालय सभागार मे हुआ आयोजन

सीधी ब्लॉक वरिष्ठ वर्ग और कुसमी ब्लाक ने कनिष्ठ वर्ग में बाजी मारी

सीधी 04 अक्टूबर

छात्रों में पर्यावरण ,जंगली,जानवरों, वनों के प्रति जागरूकता और लगाव की भावना को विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में 3अक्टूबरको आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ तथा कनिष्क वर्ग में पृथक पृथक रूप मे किया गया। प्रत्येक वर्ग से जिले के पांचो ब्लॉकों से एक छात्र तथा एक छात्रा ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ वर्ग में सीधी ब्लाक की टीम विजेता रही जिसमें सम्मिलित छात्रा कुमारी भाव्या पांडे उत्कृष्ट विद्यालय सीधी,  तथा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुम्मा के छात्र रामरिवाज तिवारी सम्मिलित रहे। इसी प्रकार कनिष्क वर्ग से कुसमी ब्लाक की टीम विजेता रही जिन्होंने कड़ा मुकाबला देते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। इस ब्लॉक से छात्र अमित केवट और कुमारी राधिका गुप्ता ने मोगली मित्र बनकर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर वरिष्ठ वर्ग से रामपुर नैकिन तथा तृतीय स्थान पर सिहावल ब्लॉक की टीम रही जबकि कनिष्क वर्ग से द्वितीय स्थान सीधी एवं तृतीय स्थान मझौली ब्लाक को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के जिला क्विज मास्टर वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा पर्यावरण के प्रश्नों को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया जिसे छात्रों ने बड़ी ही तन्मयता पूर्वक जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण संयोजक प्राचार्य एस.एन. त्रिपाठी, जिला मास्टर ट्रेनर राकेश रतन पांडे तथा जिला क्विज मास्टर वीरेंद्र सिंह बघेल के द्वारा किया गया। इस दौरान वन विभाग की डिप्टी रेंजर कुलदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र 7 एवं 8 नवंबर को राज्य स्तरीय बाल मोगली महोत्सव जो पेज राष्ट्रीय अभ्यारण सिवनी में आयोजित हो रहा है उसमें सम्मिलित होने हेतु रवाना होंगे। इस अवसर पर विजेता छात्रों को जिला शिक्षा जिला कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा संयोजक प्राचार्य एस एन त्रिपाठी सहित सभी मार्गदर्शी शिक्षकों ने बधाई संदेश प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button