सीधी

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

सीधी-मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के तहत आज सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टमसार में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, मैराथन पैदल चाल, तवा ,भाला, गोला फेक आदि बालक एवं बालिका समूह मिनी,जूनियर व सीनियर वर्ग के खेल का आयोजन किया गया। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग सीधी के विद्यालयीन छात्र-छात्राएं भाग लिए।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदौरा, टमसार, सीएम राइस विद्यालय कुसमी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूईमाड़, उमरिया, पोड़ी, क्रीड़ा परिसर चुरहट, मॉडल विद्यालय चुरहट के छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

अनूपपुर खेलने जाएंगे चयनित खिलाड़ी

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. डी के द्विवेदी के द्वारा बताया गया कि टमसार में चयनित प्रतिभागियों का खेल प्रदर्शन आगामी दिनों में अनूपपुर होगा। शासन के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को खेल प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे कि जिले के छात्र-छात्राएं प्रदेश व देश स्तर पर नाम रोशन कर सकें।

बताते चलें कि खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टमसार के प्राचार्य रामपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला क्रीड़ा प्रभारी डॉ राकेश सिंह चौहान, भदौरा खेल शिक्षक केपी सिंह चौहान, टमसार खेल शिक्षक श्री मती सतरूपा सिंह चौहान, सीएम राइस पीटीआई रजनी जयसवाल क्रीड़ा परिसर पीटीआई रोशन लाल कोल, विकास खंड योग प्रभारी शीलेंद्र सिंह, एकलव्य टमसार पीटीआई फैजान अकमल खान, खेल युवा कल्याण विभाग से खंड समन्वय कुसमी कृष्णानंद मिश्रा, उमरिया से खेल प्रभारी लाल बहादुर सिंह एवं श्रीमती अलका भर्तिया, पोड़ी के खेल प्रभारी उपस्थित रहे साथ ही जूनियर बालक छात्रावास टमसार अधीक्षक राममिलन प्रजापति का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button