एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा “दिल से डांडिया” उत्सव का किया गया आयोजन
देश को असंख्य रंगों में रंगने वाले नवरात्रि उत्सव के अवसर पर, एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा विंध्य क्लब
परिसर में डांडिया नाइट “दिल से डांडिया” उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारों की
उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
चमचमाती रोशनी और हर रंग के दुपट्टों से सुसज्जित विंध्य क्लब का नृत्य पंडाल देखने लायक था। पंडाल की शोभा
लगभग 200 प्रतिभागियों ने बढ़ाई। सभी बेहतरीन पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे, जो विंध्य क्लब के पूरे परिसर को
इंद्रधनुषी रंग में सुशोभित कर रहा था।
डांडिया उत्सव की शुरुआत श्रद्धापूर्ण देवी मां के पूजन और आरती के साथ हुई, जिसने उत्सव के लिए भक्तिमय माहौल
तैयार किया। इसके बाद जोड़ों, महिलाओं और बच्चों के विभिन्न समूहों द्वारा मनमोहक डांडिया प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन,
जिसे प्रतिभागियों ने घंटों समर्पित अभ्यास के साथ कड़ी मेहनत से तैयार किया था, जिसकी तालियों की गड़गड़ाहट के
साथ सराहना की गई। जैसे-जैसे रात हुई, पंडाल सभी के लिए खोल दिया गया और उपस्थित लोगों ने गुजराती डांडिया
गीतों की धुनों पर मनमोहक नृत्य किया, जिससे सभी को एक अविस्मरणीय अनुभव हुआ। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने
वालों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं
अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा)डॉ. बी सी चतुर्वेदी महाप्रबंधक(हरित रसायन) श्री सुजय कर्माकर,
मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) श्री राकेश अरोड़ा, अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा
बढ़ाई। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं महिलाओं ने अपने सुंदर नृत्य से कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ा दी। डांडिया नाइट को
एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा अपने कर्मचारियों को उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या में एक सहज कार्य-जीवन संतुलन बनाने
एवं प्रोत्साहित करने के लिए की गई विभिन्न पहलों में से एक माना जा सकता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विंध्य क्लब समिति के महासचिव श्री वेद प्रकाश एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान
रहा।