व्यापार

2025 में इन 6 स्टॉक्स में बनेगा अच्छा पैसा! Religare Broking ने बनाया टॉप पिक, मिल सकता है 31% तक रिटर्न

घरेलू शेयर बाजारों का प्रदर्शन साल 2024 में पॉजिटिव रहा है। इस दौरान प्रमुख इंडेक्सस में वृद्धि देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों लगातार नौवें कैलेंडर वर्ष में बढ़त रहे और 30, दिसंबर 2024 तक 9% बढ़ चुके हैं। निफ्टी ने तुलनात्मक रूप से कम अवधि में 22,000 से 26,000 तक के स्टार को पार कर लिया है।

हालांकि, साल की दूसरी छमाही में बाजार को कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे, विदेशी निवेशकों (FIIs) का आउटफ्लो, बढ़ी हुई महंगाई और सुस्त जीडीपी वृद्धि जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन परिस्थितियों के बावजूद घरेलू निवेशक (DIIs) की लगातार खरीदारी और रिटेल निवेशकों की मजबूत भागीदारी ने बाजारों को सपोर्ट किया है।

साल 2025 में भारत और वैश्विक स्तर पर कई कारकों की वजह से स्टॉक मार्किट को प्रभावित कर सकते हैं। इसमें हाई टैरिफ समेत अमेरिकी की व्यापार नीतियों में बदलाव जैसे कारण शामिल है। इससे भारत जैसे देशों को ट्रेड अग्रीमेंट्स की फिर से समीक्षा करने पर मजबूर होना पड़ सकता है और ऐसे किसी कदम से बाजार में अनिश्चितता पैदा होने की आशंका है।

ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इन घटनाक्रमों को देखते हुए 2025 के लिए विभिन्न सेक्टर्स में मजबूत फंडामेंटल वाले छह स्टॉक्स को पिक किया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि निवेशकों को बाजार में गिरावट के दौरान फंडामेंटल रूप से मजबूत और विशेष रूप से स्ट्रांग बैलेंस शीट और विकास वाले स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए।

HDFC Bank: टारगेट प्राइस 1,920-2,008| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 1798|

ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग ने साल 2025 में निवेश के लिहाज से एचडीएफ़सी बैंक को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज ने 1,920-2,008 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एचडीएफ़सी बैंक का शेयर 27 दिसंबर (शुक्रवार) को 1798 रुपये पर बंद हुआ। इस हिसाब से स्टॉक करीब 12% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। वहीं, पिछले एक महीने में स्टॉक का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है।

LIC: टारगेट प्राइस 1,045-1,160| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 888|

ब्रोकरेज के अनुसार, नए प्रॉडक्स्ट पेश करने और प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने पर फोकस के साथ एलआईसी (LIC) अच्छी स्थिति में है। LIC के लिए टारगेट प्राइस 1,045-1,160 रुपये का दिया गया है। जबकि शेयर का पिछले बंद भाव 888 रुपये है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक करीब 10% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,221 रुपये जबकि लो 815 रुपये है। ऐसे में यह 31% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

DLF: टारगेट प्राइस 960-1,050| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 841|

रेलिगेयर ब्रोकरेज ने कहा कि रियल एस्टेट इंडस्ट्री की मजबूत ग्रोथ क्षमता से डीएलएफ को फायदा होने की उम्मीद है। स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 960-1,050 रुपये पर तय किया गया है। जबकि इसका करेंट प्राइस 841 रुपये है। ऐसे में स्टॉक के 2025 में 25% तक का डबल डिजिट रिटर्न देने की संभावना है। डीलएफ ने FY25 की दूसरी तिमाही में 1,381.08 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

Samvardhana Motherson International: टारगेट प्राइस 175-195| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 145-160|

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने 2024 की दूसरी छमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है और 2025 में बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद कर रहा है। पिछले छह महीनों में स्टॉक में 18% की गिरावट हुई, लेकिन 2025 में 22% तक की तेजी की संभावना है।

Amar Raja Energy and Mobility: टारगेट प्राइस: 1,350-1,440| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 1,194|

अमर राजा एनर्जी एंड मोबोलिटी देश की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनियों में से एक है। ब्रोकरेज ने साल 2025 के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए 1,350-1,440 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जबकि करेंट प्राइस 1,194 रुपये है। इस लिहाज से स्टॉक साल 2025 में 21% का रिटर्न दे सकता है।

Senco Gold: टारगेट प्राइस: 1,200-1,330| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस: 1,066|

जूलरी रिटेल कंपनी है सेंको गोल्ड को 2025 के लिए ब्रोकरेज ने अपने टॉप पिक में शामिल किया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि Senco Gold के स्टॉक में मौजूदा स्तर से 25% तक की बढ़त हो सकती है। यह उम्मीद कंपनी ने लैब में बनने वाले डायमंड की मार्केट में उतरने की योजना के कारण जताई जा रही है। हालांकि, हाल फ़िलहाल में में स्टॉक में गिरावट आई है और यह पिछले एक महीने में यह 6.38% गिरा है।

Related Articles

Back to top button