अमिलिया में रोजगार मेला का हुआ आयोजन
अमिलिया में रोजगार मेला का हुआ आयोजन
सीधी – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के निर्देशानुसार जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में देवेश मिश्रा जिला प्रबंधक स्किल के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन विकासखंड सिहावल में किया गया। रोजगार मेला ग्राम पंचायत अमिलिया में आयोजित किया गया जिसमें सुरक्षा जवान हेतु निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल तथा लम्बाई 168 सेमी., सुपरवाईजर हेतु 12वीं पास तथा लम्बाई 170 सेमी. एवं जीडीओ ऑफिसर हेतु स्नातक, एनसीसी के लिए छूट तथा लम्बाई 170 सेमी. के साथ वजन 55 से 90 किलोग्राम तथा उम्र 21 से 35 वर्ष के युवाओं को एसआईएस कम्पनी द्वारा बेरोजगार युवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरपरवाईजर हेतु चयन किया गया। आज आयोजित रोजगार मेला अमिलिया विकासखण्ड सिहावल में 70 युवाओं की काउंसलिंग की गई।
रोजगार मेले में विकासखण्ड प्रबंधक अखिलेश त्रिपाठी, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक विनोद कुशवाहा, विनय पाण्डेय सहित अमित पाठक भर्ती अधिकारी उपस्थित रहें।