पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें लम्बे समय से फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु की गई नगद पुरूस्कार की घोषणा
सिंगरौली – थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली में दि. 17.03.2022 को फरियादी मो० हारून पिता मोहम्मद उमर निवासी जैतपुर प्रेमनगर जयंत ने रिपोर्ट किया की घर के पास एक कमरे का गोदाम बनाया हूँ जिसमें बकरा बाधता हूँ। दि. 16.03.2022 को गोदाम का ताला बंद कर खाना पीना खाकर सो गया थाए आज सुबह 05.00 बजे जगा देखा तो गोदाम का ताला तोडकर अन्दर बधे 05 नग बकरे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त पर रिपोर्ट पर थाना विन्ध्यनगर में अप०क० 120/22 धारा 457/380 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। विवेचना के अनुक्रम में आरोपी अशोक उर्फ कल्लू बंसल पिता रामदास बंसल उम्र 18 साल निवासी चर्च बस्ती जैतपुर जयंत थाना विन्ध्यनगर का नाम प्रकाश में आया है, किन्तु आरोपी घटना दिनंाक से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी हर संभव प्रयास के बावजूद नहीं होने के कारण आरोपी के विरूद्ध धारा 299 जा.फौ. में चालान पेश न्यायालय किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी सूचना देने या गिरफ्तार कराने में सहयोग करने वाले को 2000/- (दो हजार )रुपये का नगद पुरुष्कार दिये जाने की घोषणा की गई।
थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली में दि. 21.02.21 को फरियादी राधेश्याम शुक्ला पिता गुलाब प्रसाद शुक्ला उम्र 46 साल निवासी चर्च बस्ती जयंत ने रिपोर्ट किया की एनटीपीसी शक्तीनगर में मजदूरी का काम करता हूँ। दि. 20.02.21 को सुबह 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक की डियुटी में गया था, डियुटी बाद सायकल से कमरा चर्च बस्ती आ रहा थाए बलिया नाला मुक्तिधाम के पास रोड में 02 लड़के सिम्पलेक्स बस्ती का टिम्पा एवं दुधीचुआ तिराहा शक्तिनगर का मोहित जैसे हुलिया के मिले मुझे रोककर शराब पीने के लिये पैसा मागे मना करने पर बुरी.बुरी गालियां देने लगे मना करने पर मारपीट कर जान से मारन की धमकी देने। रिपोर्ट पर अप०क० 110/21 धारा 294, 323, 506, 327,341,34 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। आरोपी संजय उर्फ टिम्पा पिता अशोक सिंह निवासी सिम्पलेक्स कालोनी थाना विन्ध्यनगर का दिनांक घटना से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी हर संभव प्रयास के बावजूद नहीं होने के कारण आरोपी के विरूद्ध धारा 299 जा.फौ. में चालान पेश न्यायालय किया गया है। आरोपी की गिरफतारी हर संभव प्रयास के बावजूद नहीं हो पा रही है।
पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी सूचना देने या गिरफ्तार कराने में सहयोग करने वाले को 5000/- (पॉच हजार ) रुपये का नगद पुरुष्कार दिये जाने की घोषणा की गई।