Uncategorized
Trending

बड़ादेव मूर्ति कुसमी की प्राण प्रतिष्ठा, कुसमी गौरव दिवस एवं जनजातीय सम्मेलन 02 जून को

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान वर्चुअली होंगे सम्मिलित

सीधी – उपखण्ड अधिकारी कुसमी ने जानकारी देकर बताया कि दिनांक 02.06.2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य (वर्चुअल) एवं श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में कुसमी गौरव दिवस एवं जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनजातीय कल्याण मंत्री म.प्र. शासन सुश्री मीना सिंह, पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण म.प्र. शासन श्री रामलाल रौतेल, से.नि. आई.ए.एस. अध्यक्ष गोंड महासभा श्री वी.एस. परतेती, क्षेत्र प्रमुख श्रद्धा जागरण श्री गोविन्द, प्रांतीय सचिव वनवासी विकास परिषद महाकौशल प्रान्त श्री अर्जुन सिंह मरकाम, सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीती पाठक, राज्य सभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, सांसद शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, धौहनी श्री कुॅवर सिंह टेकाम, चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी, जयसिंहनगर श्री जय सिंह, सिंगरौली श्री रामलल्लू वैश्य, चितरंगी श्री अमर सिंह, व्यौहारी श्री शरद कोल, देवसर श्री सुभाष वर्मा, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सीधी देवकुमार सिंह चैहान, अध्यक्ष अजाक्स सीधी डाॅ. कैलाश सिंह नेताम, अनु.ज.जा. मो. भाजपा श्री चन्द्रप्रताप उइके, पूर्व अध्यक्ष अ.ज.जा. आयोग श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, अध्यक्ष ज.पं. कुसमी श्रीमती श्यामवती सिंह एवं जि.पं. सदस्य श्रीमती हीराबाई सिंह की उपस्थित में, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति धर्मस्य एवं पर्यटन विभाग द्वारा कुसमी में बड़ादेव मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसमें, बड़ादेव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं कुसमी गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बड़ादेव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 02.06.2023 को प्रातः 7 बजे से तथा प्रसाद वितरण एवं भंडारा दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। कुसमी गौरव दिवस तथा जनजातीय सम्मेलन का आयोजन सायं 4 बजे से किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान वीसी के माध्यम से सायं 4.15 बजे सम्मिलित होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 7 बजे से आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button