आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही लगभग 1.4 लाख रुपये कीमती 1452 लीटर डीजल जप्त।
सीधी । पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजूलता पटले के मार्गदर्शन में मिलावटखोर एवं कालाबजारी करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही कर 1452 लीटर डीजल कीमती 1.4 लाख रूपये किये जप्त।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 31.05.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम केशवाही बहरी का एक व्यक्ति सीधी सिंगरौली रोड के किनारे टीन शेड के किनारे अवैध रुप से प्लास्टिक के डिब्बे में रख कर डीजल की कालाबाजारी कर विक्रय हेतु रखा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। टीम द्वारा सीधी सिंगरौली रोड केशवाही में एक झोपडीनूमा टीन शेड में रेड कार्यवाही की गई तो उसके अंदर 200-200 लीटर के 7 प्लास्टिक के ड्रम एवं एक 50 लीटर की जेरीकेन में डीज़ल भरा मिला। वहा उपस्थित व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजय कुमार साहू पिता रामकरण साहू उम्र 22 वर्ष निवासी केशवाही बहरी का होना बताया । टीन शेड मे रखे ड्रम व डिब्बो में रखे उच्च ज्वलनशील पदार्थ डीजल के भंडारण एवं विक्रय के संबंध मे वैद्य दस्तावेज की माग की गई जो प्रस्तुत नही किया और संतोषजनक उत्तर न देने पर ज्वलनशील पदार्थ को लापरवाही पूर्वक भंडारण व विक्रय करने एवं उच्च वेग डीजल भंडारण, परिवहन, वितरण, विक्रय नियंत्रण आदेश व पेट्रोलियम नियम का उल्लंघन करने पर अजय कुमार साहू पिता रामकरण साहू उम्र 22 वर्ष निवासी केशवाही बहरी के विरूद्ध 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 1452 लीटर डीजल कीमती 1.4 लाख रूपये जप्त कर विवेचना में लिया गया है।