Uncategorized
Trending

श्री ई सत्य फनी कुमार ने संभाला परियोजना प्रमुख एनटीपीसी (विंध्याचल) का पदभारऊर्जा उत्पादन क्षेत्र सहित कई विभागों में सफलता पूर्वक कर चुके हैं कार्य

सिंगरौली – श्री ई सत्य फनी कुमार नें पदोन्नति के उपरांत राष्ट्र के विशालतम विद्युत संयंत्र विंध्याचल में परियोजना प्रमुख का पदभार
ग्रहण किया। श्री ई सत्य फनी कुमार इससे पूर्व एनटीपीसी विंध्याचल में ही में बतौर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)
के रूप में पदस्थ थे।
श्री ई सत्य फनी कुमार ने जुलाई 1988 में आंध्र यूनिवर्सिटी, विजग से ईलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे बी. टेक. करने के बाद
फरवरी 1989 में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप मे पीएमआई नोएडा में प्रारंभिक प्रशिक्षण किया । तत्पश्चात श्री ई सत्य फनी
कुमार ने मार्च, 1990 में एनटीपीसी रामगुंडम थर्मल पावर प्लांट से अपने कैरियर की शुरुवात की। रामगुंडम में 28 वर्ष की
सेवा देने के बाद एनटीपीसी की लारा परियोजना के विभिन्न विभागों मे अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ दीं। नवम्बर 2021 में, उन्हें
एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) के रूप में नियुक्त किया गया था। तत्पश्चात सितम्बर, 2022 को
एनटीपीसी विंध्याचल में ही मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) के रूप मे पदभार ग्रहण किया। श्री ई सत्य फनी कुमार
थर्मल पावर स्टेशनों की कमीशनिंग के साथ-साथ, प्रचालन एवं अनुरक्षण गतिविधियों में दक्ष अभियंता के रूप में जाने जाते
हैं। मूलतः आंध्रप्रदेश से वास्ता रखने वाले श्री ई सत्य फनी कुमार सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय
सहभागिता के साथ-साथ नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र मे भी अपनी दिलचस्पी रखते हैं।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) महोदय ने कहा कि टीम विंध्याचल के सहयोग से अपने परफॉर्मेंस को और
बेहतर बनाते हुए कंपनी की अपेक्षाओ पर खरे उतरना है। उन्होने बेहतर कार्य निष्पादन के साथ-साथ विंध्याचल को ऊर्जा
उत्पादन एवं सामाजिक उत्थान की गतिविधियों में भी उचाइयों तक पहुचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। श्री ई सत्य फनी कुमार
ने परियोजना से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ शून्य घटनाओ के लक्ष्यों को सभी के
प्रयासों से प्राप्त करने की अपेक्षा जाहीर की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button