सीधी । मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए ट्राइसकिल वितरण करने के लिय आदेशित किया गया लेकिन पंचायत कर्मियों की उदासीनता के चलते अभी तक पात्र लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।ऐसे में लापरवाहो के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही अधिकारी नहीं करते इसलिए कर्मचारी बार बार ऐसी गलती दोहराते रहते हैं और उनके गलती की सजा उन विकलांगों को भोगनी पड जाती हैं जो शासन की योजना के पात्र हैं लेकिन का लाभ नही पा रही रही है।शासन प्रशासन के द्वारा शिविर भी लगाया जाता है इसके बाद भी ऐसे विकालांग योजना के लाभ से वंचित हैं।
कुछ ऐसा ही मामला सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत दुआरी का सामने आया है जहां 80 वर्षीय वृद्ध महिला को आज दिवस तक साइकिल पंचायत कर्मियों के द्वारा नहीं दिया ही नही गया है मामले का खुलासा तब हुआ जब वृद्ध महिला अपना पेंशन निकालने के लिए महिला इस लपालप दोपहर में अपने दोनों हाथों के सहारे किसी तरह बैंक कुसमी पहुंची हुई थी उस समय मीडिया कर्मियों से महिला की मुलाकात हुई और महिला रनिया सिंह पिता जयकरण सिंह ग्राम दुआरी ने बताया कि ग्राम पंचायत दुआरी के पदाधिकारियो ने आज दिवस तक उसे साइकिल नही दिया जबकि महिला पूर्णरूपेण विकलांग है और हाथों के सहारे जमीन पर चल रही है। मामले में महिला ने यह भी बताया इसके पूर्व उसका कूपन बना हुआ था उसे अनाज मिल रहा था लेकिन अब उसका कूपन कई साल से कट गया है और उसे अनाज शासकीय उचित मूल्य दुकान से नहीं मिल रहा है इसलिए महिला को खाने पीने में भी दिक्कत हो रही है महिला अकेले रह रही है महिला साइकिल के साथ-साथ अनाज नही मिलने को लेकर काफी परेशान है और उसने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपने खातिर साइकल एवं एवं खाद्यान्न कूपन में नाम जोड़ने की मांग कर रही है।