सिंगरौली – पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसूफ कुरैशी द्वारा पुराने फरार बदमाशो / स्थायी वारंटियो के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निम्नानुसार 04 स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार वारंटियों में रामदास उर्फ फदकू पिता बबन प्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी पोखरा थाना बरगवां माननीय विशेष न्यायालय एससी/एसटी कोर्ट वैढन मे वांछित अप.क्र. 528/16 धारा 294, 323, 506, 34 ता.हि. एवं 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट समेत अमरजीत सिंह गोड पिता शंभू सिंह गोड उम्र 45 वर्ष निवासी बरगवां विशेष न्यायालय विद्युत अधि. न्यायालय देवसर मे वांछित प्र. क्र. 2238/16 धारा 135 विद्युत अधि, सूर्यलाल विश्वकर्मा पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी बिरकुनिया, विशेष न्यायालय विद्युत अधि. न्यायालय देवसर में वांछित प्र.क्र. 219/17 धारा 135 विद्युत अधि एवं रामलाल साहू पिता ठुनुक साहू उम्र 60 वर्ष निवासी खिरवा थाना मोरवा विशेष न्यायालय विद्युत अधि. न्यायालय देवसर में वांछित प्र.क्र. 101/15 धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मामले में पेशी से गैरहाजिर चल रहे थे। जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। चारों को गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार न्यायालय में पेश किया गया। जिन्हे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित पुलिस कर्मचारियों की टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरी. आर. पी. सिंह के नेतृत्व में सउनि. विशेषर प्रसाद, प्र. आर. 273 अरुणेन्द्र पटेल, प्र.आर. 53 अनूप मिश्रा, आर. 632 प्रतीक कुमार की सराहनीय भूमिका रही।