सीधी / जिले के नामी विद्यालयों में से एक एसआईटी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में छात्र -छात्राओं ने जमकर धूम मचाई। विद्यालय कैम्पस में आयोजित समर कैंप में कई कक्षा के बच्चों ने मार्शल आर्ट, बाक्सिंग, रेसिंग, ड्रान्स, गायन, स्पोकन इंग्लिश एवं अबेकस ,नाट्य मंचन मे भाग लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एएसपी सुश्री अंजू लता पटले एवं जिला शिक्षा अधिकारी पीएल मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन तंत्र के जुड़े तमाम पदाधिकारियों ने उद्बोधन से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर एएसपी सुश्री अंजू लता पटले ने बच्चों को अपराध से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए महिला अपराधों व उनसे जुड़ी सजा व नियम कानून बताए जबकि जिला शिक्षा अधिकारी पीएल मिश्रा ने बच्चों के साथ अभिवावकों से अपील करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक राम शरण गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी भोला प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी कमल कामदार व विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।