वाहन समेत लगभग 03 लाख रुपये कीमती मशरुका जप्त करते हुऐ विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण पंजीबद्ध
सीधी।पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को जप्त कर चालक के विरुद्ध मामला किया पंजीबद्ध।
गौरतलब है कि थाना प्रभारी मझौली को देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखविर सूचना मिली की ग्राम छुही महान नदी में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर से ले जाकर आस-पास के गॉव में विक्री कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से थाना प्रभारी मझौली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया गया साथ ही सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना हुये जहॉ पर ग्राम छूही महान नदी के पास पहुंचे नदी तरफ से बिना नंबर स्वराज ट्रेक्टर आता हुआ दिखाई दिया जिसके पास पहुचने पर पुलिस को आता देख कर ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा। ट्रेक्टर को चेक करने पर उसमे बालू लोड थी तथा ट्रेक्टर बिना नंबर का स्वराज 735 कम्पनी का था। आरोपी स्वराज ट्रेक्टर चालक का उक्त कृत्य आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खान खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर ट्रैक्टर मय ट्राली रेता भरा हुआ कुल कीमती 3 लाख 3 हजार रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है इस के कार्यवाही में सराहनीय योगदान
उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि. दीपक बघेल, प्रआर महेंद्र पाटले, आरक्षक उदय प्रकाश तिवारी, विष्णु शंकर सिंह का विशेष योगदान रहा।