एनटीपीसी –विंध्याचल सीएसआर द्वारा आयोजित पैरामिलिट्री,राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस
प्रशिक्षण में अमर बाबू सेन का हुआ चयन
सिंगरौली-एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे नैगम सामाजिक दायित्व नीति के
तहत विकास से संबन्धित विभिन्न कार्य कराये जाते है। इसी क्रम एनटीपीसी-विंध्याचल नैगम
सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत उद्द्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेड़मैप) के
माध्यम से पैरामिलिट्री,राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक
07.12.2022 से 07.03.2023 तक परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान मे किया गया था।
जिसमें सिंगरौली जिले के 50 से अधिक युवक एवं युवतियों नें इस प्रशिक्षण में भाग लिया था।
यह बताते हुये बहुत हर्ष हो रहा है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में से एक बच्चा
जिसका नाम अमर बाबू सेन है उसका चयन भारतीय सेना में हुआ है।
परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार नें अपने उद्बोधन में एनटीपीसी
विंध्याचल के इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि अमर बाबू सेन का चयन भारतीय सेना
में हुआ है यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होनें सभी को भविष्य में आगे बढ्ने हेतु
प्रेरित किया। उन्होनें यह भी कहा कि आने वाले समय में सिंगरौली के बच्चे पैरामिलिट्री,राज्य
पुलिस एवं आर्मी डिफेंस के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल करेंगे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस)
श्री आर भारद्वाज, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) श्री कन्हैया लाल, कार्यपालक(सीएसआर)
जपनजोत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।