एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय द्वारा जेम की बच्चियों हेतु स्वच्छता, स्वास्थ्य और गुड टच बैड टच पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
सिंगरौली-एनटीपीसी विंध्याचल के मानव संसाधन सीएसआर अनुभाग द्वारा “बालिका सशक्तीकरण अभियान, 2023” का
आयोजन दिनांक 14 मई से 11.06.2023 तक किया जा रह है। उक्त कार्यशाला में 21 शासकीय विद्यालयों
की 120 बालिकाओं का चयन किया गया है।
इसी कड़ी में एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय द्वारा परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में दिनांक
01.06.2023 को जेम की बच्चियों हेतु स्वच्छता, स्वास्थ्य और गुड टच बैड टच पर कार्यशाला का आयोजन
किया गया। इस कार्यशाला में सभी बच्चियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इस कार्यशाला का भरपूर आनंद
उठाया।
कार्यशाला के दौरान संकाय सदस्य के रूप में डॉ॰ वर्तिका कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ विशेषज्ञ (विंध्य चिकित्सालय)
उपस्थित रहीं।
कार्यशाला के दौरान संकाय सदस्य के रूप में उपस्थित डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा बालिका सशक्तिकारण
अभियान में शामिल बच्चियों को त्वचा और बालों की देखभाल, दांतों की देखभाल, हाथ धोने, धूप और इसके
अच्छे व बुरे प्रभावों के बारें में पर खुलकर बातचीत किया गया। साथ ही ब्रश करने और फ्लॉस करने की
तकनीक के बारे में भी जानकारी साझा की गई। इसके अलावा डॉ॰ वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा बच्चियों को गुड और
बैड टच के विषय के बारें भी विस्तार से बताया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में बहुत सारे वीडियो क्लिप के माध्यम से बच्चियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारें भी
प्रेरित किया। कार्यशाला में बच्चियों से कई सारे सवाल पूछे गए और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट की गई।
इस अवसर पर सीएसआर विभाग की अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ बालिका सशक्तीकरण अभियान,
2023 में शामिल बच्चियाँ भी उपस्थित रहीं।