सीधी-गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया के भैया बहनों ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 12 में 168 छात्रों में 129 छात्र सफल हुए हैं, जिसमें 112 प्रथम एवं 17 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए तथा कक्षा दशम् में 94 छात्रों में 88 छात्र सफल हुए, जिसमें 74 प्रथम तथा 14 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए। ज्ञात हो कि विद्यालय में कक्षा 12वीं में भैया बीरेश कुमार प्रजापति ने गणित समूह में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नवम् स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय के साथ सीधी जिले को भी गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि भैया बीरेश कुमार प्रजापति ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में सीधी जिले से अपना स्थान बनाने वाले एकमात्र छात्र हैं। इसी क्रम में बहिन विनीता प्रजापति ने जिले की प्रवीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष कक्षा बारहवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत जहां 80% रहा, वहीं कक्षा दशम में उत्तीर्ण प्रतिशत 95 % रहा। कक्षा 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 भैया- बहन तथा 10वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 भैया- बहन रहे। इसी प्रकार मध्यप्रदेश शासन की लैपटॉप योजना के अंतर्गत विद्यालय के 49 भैया बहनों ने 75% से अधिक अंक अर्जित करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय परिवार सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। जिला सचिव श्री कमलाकर सिंह, सह सचिव श्री आशुतोष द्विवेदी, विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बाला प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती शशी गौतम, सचिव श्री विजय कुमार सिंह, सहायक सचिव श्रीमती श्रद्धा सिंह, कोषाध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता, ने भैया बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। प्राचार्य श्री राजकुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश चंद्र प्रसाद, परीक्षा प्रभारी श्री कप्तान सिंह, पाली प्रभारी श्रीमती साधना खरे एवं अन्य गुरुजन वृंद यथा श्री दिवाकर द्विवेदी, क्षविराज सिंह, रघुराज सिंह, बीडी सिंह, पवन पांडेय, पुष्पेंद्र मिश्रा, अमृत लाल सोनी, भागीरथी सिंह, बृहस्पति मिश्रा, अनिल कुमार शुक्ला, संगीता सिंह, रश्मि द्विवेदी, अनुराधा मिश्रा, निर्मला गुप्ता, आदि ने सभी सफल भैया बहनों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उम्मीद किए हैं कि ये सभी भैया बहन भविष्य में भी इसी प्रकार अपने जीवन में उत्तरोत्तर सफलता प्राप्त करेंगे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Elite Asian Matchmaking Service In Usa Your Asian Soulmate
March 17, 2024
Check Also
Close
-
Elite Asian Matchmaking Service In Usa Your Asian SoulmateMarch 17, 2024