रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा अवैध रेत उत्खनन परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री राजीव पाठक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली एवं निरीक्षक कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी माडा के मार्गदर्शन में दिनांक 01-02.06.2023 की रात्रि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर एम्बूश लगाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में माड़ा थाना पुलिस द्वारा 04 नग टैक्टर मय रेत भरी ट्रॉली जप्त की गयी। दिनांक 01-02.06.2023 की मध्यरात्रि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोखरी भलुहानाला तरफ से 02 टैऊक्टर रेत चोरी कर जा रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु एम्बूश लगाया जाकर निगरानी की गई तो लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर -सीजी-15डीबी 5502 एवं एमपी-66ए 6345 रेत लोड ट्राली के साथ आता देख उसे रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु टैऊक्टर चालक पुलिस को देखकर टैऊक्टर खडा कर भाग गया। उक्त दोनो टैक्टर चालक एंव वाहन मालिक का यह कृत्य अपराध धारा 379,414 भादवि एवं 04/2021 खान खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर थाना माडा मे क्रमश:ं अपराध क्रमांक- 0390/2023 एवं 391/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वहीं 02- 01-02.06.2023 की मध्यरात्रि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुहिरा लंघाडोल नाला में एक टैक्टर चालक टेक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कर परिवहन करने वाला है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु एम्बूश लगाया जाकर निगरानी की गई तो लाल रंग का बिना नंबंर का सोनालिका ट्रैक्टर इंजन नंबंर 3100एनएस 048910226एफ 31 एवं लाल रंग का महेन्द्रा रजिस्टेऊशन नंबंर- एमपी 66 ए 4173 रेत लोड ट्राली के साथ आता देख उसे रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु टैऊक्टर चालक पुलिस को देखकर टैऊक्टर खडा कर भाग गया। उक्त दोनो टैक्टर चालक एंव वाहन मालिक का यह कृत्य अपराध धारा 379,414 भादवि एवं 04/2021 खान खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर थाना माडा मे क्रमश:ं अपराध क्रमांक- 0393/2023 एवं 394/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना माडा एवं चौकी बंधौरा के पुलिस शासकीय सेवको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।