पुलिस कप्तान द्वारा साप्ताहिक परेड का निरीक्षण व बलवा ड्रिल का कराया गया अभ्यास
सिंगरौली – पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी नें दिनांक 02.06.2023 को शुक्रवार को रक्षित केन्द्र सिंगरौली में परेड की सलामी ली और जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की नसीहत दी। साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराया गया। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी नें जनरल परेड में अच्छे वेशभूषा व परेड पर कई पुलिस कर्मियों को ईनाम एवं खराब टर्न ऑउट वालो को सजा दी गई।
मॉक/बलवा ड्रिल का हुआ अभ्यास
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोली वार ड्रिल करवाई गई एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
आगामी त्यौहार एवं कानून.व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान और समाज में भयमुक्त सुदृढ़ वातावरण बनाने के लिए तथा आपातकालीन परिस्थ्तियों में स्थिति काबू में रखने को लेकर मॉक ड्रील, बलवा परेड का आयोजन किया गया।
साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण के लिए अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास, क्राइम सीन माक ड्रिल कराया गया।
शस्त्रों को चला कर किया अभ्यास
पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके सिखाए गए। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर अभ्यास कराया गया।
हमेशा रहे सचेत
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा उपद्रवी तत्वों को काबू में कर लोगो को सुरक्षा देने संबंधी आवश्यक जानकारी देने के उदेष्य से यह मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से जिले में शांति व्यवस्था कायम रख विकास कार्य निर्विधन रूप से जारी रखा जा सकता है। वही उन्होने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मॉक ड्रिल के संबंध में नियमित रूप से अभ्यास रखने हमेसा चौकस रहने तथा भीड को काबू करने के संबंध में आवश्यक निर्देष दिये गये। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी नें वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणों को वाहन दुरूस्त रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
परेड ग्राउंड में आयोजित परेड़ की सलामी ली और बरीकी से परेड़ का निरीक्षण किया। मिली खामियों को सुधारने का निर्देश दिया गया। उन्होंने परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए सूबेदार आशीष तिवारी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक को निर्देश दिया।
पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया लेकिन जब किसी भी प्रकार से कोई भी समस्या किसी के भी द्वारा नहीं बताई गई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को फिट रहने की सलाह देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को हमेशा ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए जिससे समाज में लोगों के बीच सुरक्षा का वातावरण रख सके।