महापौर रानी अग्रवाल ने लोगों की शिकायत पर सड़क में चलवाई जेसीबी
सिंगरौली – में आम आदमी पार्टी के इकलौती महापौर रानी अग्रवाल ने घटिया निर्माण होने पर सड़क की जेसीबी से कराई खुदाई दोबारा सड़क निर्माण का दिया निर्देश नहीं करने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए नगर निगम अमले किया आदेश मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसे ऊर्जा धानी के नाम से सिंगरौली नगर पालिका निगम में आम आदमी पार्टी की महापौर रानी अग्रवाल एक्शन मोड पर नजर आ रही है।
सिंगरौली नगर निगम अंतर्गत मोरबा दो वार्डों में बन रही सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था निर्माण कार्य घटिया होने की शिकायत नगर निगम महापौर को स्थानीय नागरिकों ने की महापौर ने तुरंत एक्शन लेते हुए जेसीबी मशीन से बनी रोड की खुदाई करवा दी
इतना ही नहीं ठेकेदार को दोबारा सड़क निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया अगर दोबारा सड़क का निर्माण नहीं किया जाता तो उसे ब्लैक लिस्ट करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उनके क्षेत्र में बन रही सड़क में घटिया निर्माण किया जा रहा है
नगर निगम अधिकारियों को तुरंत नोट शीट जारी करते हुए घटिया निर्माण को जेसीबी से हटाने का निर्देश दिया गया था एवं दोबारा सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया अगर नहीं करने पर उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि महापौर रानी अग्रवाल के इस कदम के बाद पूरे सिंगरौली क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है भ्रष्टाचारी ठेकेदार एवं अधिकारी अपने-अपने बचाव में लग गए हैं।