Uncategorized
Trending

वनांचल सेवा संस्थान के कार्यालय का हुआ उद्घाटन,

सीधी – नगर परिषद मझौली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 में “वनांचल सेवा संस्थान” के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर किया गया साथ ही उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी वनांचल सेवा संस्थान सामाजिक मंच के द्वारा 1 जून गुरुवार को किया गया।
कार्यक्रम में रोहिणी चतुर्वेदी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी एकता परिषद दिल्ली मुख्य अतिथि रहीं जबकि अध्यक्षता नरेंद्र चतुर्वेदी सामाजिक कार्यकर्ता मझौली के द्वारा की गई वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी, भाई संतोष सिंह राष्ट्रीय सचिव एकता परिषद, पूजा सिंह कुशराम सदस्य जिला पंचायत, नागेंद्र सिंह,अनीता सिंह, रणविजय वर्मा, राम प्रताप यादव, महावीर यादव ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और संस्था के कमेटी को बधाई दिए।
कार्यक्रम में जहां संस्था की सचिव सरोज सिंह के द्वारा संस्था के गठन एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया वहीं वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए वनांचल सेवा संस्थान के गठन एवं उद्देश्य को लेकर सराहना करते हुए शुभकामना दिए संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बालिकाओं द्वारा प्रस्तुति की गई वनवासी लोक कला की प्रस्तुति सराहनीय रही। संस्था के अध्यक्ष सुभाष सिंह एवं उपाध्यक्ष उमा सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।
बताते चलें कि संस्था की सचिव सरोज सिंह डेढ़ दशक पूर्व से एकता परिषद सामाजिक संगठन के माध्यम से क्षेत्र में जल जंगल जमीन को लेकर लोगों के अधिकारों एवं समस्याओं को लेकर सतत प्रयासरत रही हैं वर्तमान में एकता परिषद की जिला अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है वहीं उनकी सहयोगी सुमन गिरि मझौली ब्लाक की समन्वयक के रूप में कार्य कर रही हैं। सभी के सहयोग एवं समर्थन से वनांचल सेवा संस्थान का गठन किया गया है।अन्य उपस्थित जनो में सरोज साहू,मनीष विश्वकर्मा सरपंच पांड,सरोज वैस,धर्मजीत सिंह सहित एकता परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button