सीधी – विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर, सीधी शहर में विशाल साइकिल रैली का आयोजन साइको ट्राइब सीधी साइकिल क्लब द्वारा किया गया। इस रैली में सीधी शहर के 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस विशाल रैली मे प्रमुख रूप से नीरज गुप्ता, अतुल सोनी, प्रवीण सिंह, विनोद कामदार, भानु कचेर, अमित बसंतानी, उत्कर्ष गुप्ता, रोशन केसरवानी, रोहित छतानी, दिलीप गुप्ता, आशु कामदार, संजीव श्रीवास्तव, विकास सिंह, नरेंद्र परवानी, अजय हरवानी, अजय गुप्ता, सुरेंद्र ठाकुर, जीतेंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, राहुल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, अनुभव श्रीवास्तव, वरुण विश्वकर्मा, तनिष्क केसरवानी, सिद्धार्थ गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया
साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य साइकिल चलाने के लाभों को प्रमोट करना था। इसके अलावा, इस रैली ने प्रदूषण कम करने, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने और यातायात की भीड़ घटाने के लिए जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
इस साइकिल रैली का आयोजन सीधी शहर के प्रमुख सड़कों में किया गया, जहां यह छत्रसाल स्टेडियम से शुरू हुई और शहर के प्रमुख चौराहों को होते हुए हॉस्पिटल चौक स्थित फिंगर्स मैजिक फनफ़ूड रेस्टोरेंट मे समाप्त हुई, जहाँ सभी चालकों के लिए रेफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गयी। साइकिल चलाकर लोग एकजुट होकर सड़कों पर चले और अपने संदेशों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया। उन्होंने साइकिल चलाने के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को अवगत कराया। सीधी साइकिल क्लब के टीम लीडर अतुल एवं नीरज ने बताया की यह ग्रुप लगभग 6-7 महीने पहले स्वास्थ के प्रति लोगो को जागरुक करने के उद्देश्य से बनाया गया था, जिसमे की शहर के लोगों का सहयोग मिलता गया और आज हमारे ग्रुप मे 35+ एक्टिव सदस्य है।
आयोजन को सफल बनाने मे जिला प्रशासन एवं फिंगर्स मैजिक फनफूड्स का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।