उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये भोपाल में हुई सराहना
सीधी – बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में सीधी जिले के 17 विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कराते हुए जिला को गौरवान्वित किया है। 30 मई 2023 को रवींद्र भवन भोपाल में आयोजित संवाद एवं सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा इन मेधावी विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हाई स्कूल के 16 विद्यार्थी जिसमें कीर्ति प्रभा मिश्रा प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार हर्षवर्धन सिंह, अभिनव मिश्रा, अंजली पांडे, श्री आंश सिंह, निशा दुबे, विनय पांडे, नियति तिवारी, दीक्षा द्विवेदी, आर्यन सोनी, स्वाति सिंह, आस्था तिवारी, प्रतीक सिंह, मयंक प्रताप सिंह, श्रीया मिश्रा, एवं प्रकाश कुमार तिवारी और हायर सेकेंडरी स्कूल में वीरेश कुमार प्रजापति ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया।
29 मई को सभी मेधावी विद्यार्थी एसी बस से भोपाल रवाना हुए। मेधावी विद्यार्थियों के साथ शिक्षक श्री रावेन्द्र पांडे एवं शिक्षिका कुमारी कंचन तिवारी साथ रही। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेम लाल मिश्रा के निर्देशन में नोडल अधिकारी के रूप में एपीसी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा विद्यार्थियो के साथ रहे। स्कूल शिक्षा विभाग इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहा है।