सीधी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति सीधी द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पोखड़ौर के सहयोग से और जिले के मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया सर के निर्देशानुसार और जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अनिल पाठक के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत पोखड़ौर में हार्ट फुलनेस इंस्टिट्यूट हैदराबाद के ध्यान, प्राणायाम,योग प्रशिक्षक धर्मराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य और पोखड़ौर के सरपंच,सचिव, ब्लॉक समन्वयक अनिल पाठक के विशिष्ट आतिथ्य और नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि शंकर मिश्र,परामर्श दाता गोविंद गौतम ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पोखड़ौर के अध्यक्ष राजीव मिश्र,सचिव आशीष मिश्र,और ग्रामीण जन की उपस्थिति में ग्राम पोखाड़ोर के तालाब के पास शिव मंदिर प्रांगड़ में हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान कार्यक्रम किया गया। जिसमें मनुष्य के दिमागी उलझन,तनाव, को दूर करने के लिए प्रशिक्षक धर्मराज शर्मा द्वारा ग्रामीण जन को तीन दिन ध्यान प्राणायाम योग कराया गया। यह ध्यान प्राणायाम कार्यक्रम नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति सीधी द्वारा ग्राम पंचायत गजरही उन्मुक्त, भितरी,द्वारा कला, कुसियारी ,खोचीपुर, बेलहा, तेंदुहा एक, रजडीहा, दूअरा कला,खोरी, अमरपुर, मरसरहा, पथरौही, रामडीह, सोनतीर पतेहरा, शरदा, झिंगाझर,झुमरिया,खैरा, सैरपुर, मझरेटी कोठार, कला, कुचवाही, जनकपुर,पोखड़ौर ग्राम पंचायत में योग ध्यान प्राणायाम का तीन दिवसीय कार्यक्रम कराया गया और आज कार्यक्रम के अंतिम दिन ध्यान,प्राणायाम ,कराकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर डॉ जितेंद्र मिश्र,आशा ममता मिश्रा के द्वारा सभी जन समुदाय का स्वास्थ्य जांच कराया गया और उचित परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम के समापन के समय मुख्य अतिथि हार्ट फुलनेस इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षक धर्मराज शर्मा को पुष्प गुच्छ और श्रीफल देकर अनिल पाठक और रवि शंकर मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद जीवेंद शुक्ला द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में आशीष मिश्रा,राजीव मिश्र का विशेष योगदान रहा और इस कार्यक्रम में ग्राम ढाढा से प्रभात शुक्ल, कुबरी से कृष्ण कुमार शुक्ला,मृत्युंजय गौतम, जीवेन्द्र शुक्ल और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।