Uncategorized
Trending

‘‘लछमन चरित‘‘ के मनमोहक मंचन के साथ ‘‘वनवासी लीला‘‘ प्रस्तुतियों का समापन

वनवासी लीला की तीनों ही प्रस्तुतियों ने सभी आयु वर्ग के दर्शकों को उत्साहित किया

सीधी – जिला मुख्यालय अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में 1 से 3 जून 2023 तक संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित ‘‘वनवासी लीला‘‘ का समापन हुआ। तृतीय और अंतिम प्रस्तुति के रूप में गोंड कथानक रमैनी पर आधारित नाटक ‘‘लछमन चरित‘‘ का मंचन विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, समाजसेवी श्री राजेंद्र सिंह भदौरिया सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सागर जिले से आए दल द्वारा दी गई इस प्रस्तुति को दर्शकों ने हृदय से सराहा। इसकी कथा विभिन्न जनजातीय लोककथाओं से प्रेरित लक्ष्मण, श्रीराम व सीता के चरित्र पर आधारित थी जिसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मण के जीवन संघर्षों को जनजातीय परिवेश के साथ जोड़कर दर्शाया गया।

वनवासी लीला का शुभारंभ कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय व सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल धोटे की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसके उपरांत की प्रथम प्रस्तुति ‘‘निषादराज गुह्य‘‘ सीधी के नाट्य कलाकारों द्वारा दी गई। इसमें श्रीराम के बालसखा निषादराज गुह्य का जीवन व श्रीराम के साथ उनका स्नेह संबंध दर्शाया गया एवं एक दृढ़ भक्त के रूप में केवट का चरित्र और भगवान राम के साथ उनका वार्तालाप मंचन का मुख्य आकर्षण रहा।

द्वितीय दिवस की प्रस्तुति ‘‘भक्तिमती शबरी‘‘ रीवा जिले के कलाकारों द्वारा दी गयी जिसने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नवधा भक्ति के उत्तम आदर्श के रूप में माता शबरी का तपस्वी जीवन, अपने गुरु व ईश्वर के प्रति अटूट भक्ति व वन्य परिवेश से उनका गहरा जुड़ाव मंचन का विशेष आकर्षण रहा। सभी कलाकारों द्वारा अत्यंत सुंदरता से रामायण के सभी पात्रों का चरित्र चित्रण साकार किया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति सीधी की प्रसिद्ध बाल लोक कलाकार कुमारी मान्या पांडेय, एडवोकेट व समाजसेवी श्री उदय कमल मिश्र व शास्त्रीय संगीत गायिका सुश्री मणिका पांडेय की रही। वनवासी लीला की तीनों ही प्रस्तुतियों में सभी आयु वर्गों के दर्शकों का उत्साह देखते ही बना।

कार्यक्रम के आयोजन में संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन की ओर से समन्वयक श्री रोशन अवधिया, एसडीएम गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् डिप्टी कलेक्टर श्री श्रेयस गोखले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री आर एस परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीधी श्री मधुसूदन श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button