गढवा पुलिस व्दारा अवैध रेत उत्खनन / परिवहन करते पाये जाने पर टिपर वाहन को किया गया जप्त
सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम रमडिहा में डोमरी नाला से अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन में लिप्त एक टिपर वाहन को जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03/06/23 को काबिंग गश्त के दौरान दिनांक 04.06.23 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम रमडिहा डोमरी नाला से एक टिपर चालक अवैध रेत उत्खनन कर विक्रय करने हेतु ग्राम डिघवार तरफ लेकर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम डिधवार आगनवाडी केन्द्र के पास नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो एक टिपर क्र क्क64्रञ्ज6947 का चालक चलाते हुए आ रहा था जिसे रुकवाकर चेक किया गया जिसमें बाडी बराबर रेता लोड था. टिपर चालक का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनोद कुमार बैस पिता अमृतलाल बैस उम्र 36 वर्ष निवासी जुगैल थाना जुगैल जिला सोनभद्र उ.प्र का होना बताया, टिपर चालक से टिपर में रेता लोड करने एवं परिवहन करने का कागजात चाहा गया जो होना नही बताये, वाहन चालक का यह कृत्य धारा 379,414 भादवि व 4,21 खान एवं खनिज अधि. के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से उपरोक्त टिपर मय रेता कीमती 3000 रूपये के दिनांक 04.06.23 के 10.00 बजे दिन समक्ष साक्षी के जप्त किया गया, जमशुदा टिपर वाहन मय रेता के थाना लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया । मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक म सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़वा निरी.आर पी रावत द्वारा उक्त कार्यवाही संपन्न करायी गयी।
उक्त कार्यवाही में निरी. आर.पी रावत , उनि बी.एल बंसल., उनि आर डी बंसल, सउनि रमेश कोल , सउनि रामचरण सतनामी , आर.696 विजय यादव,आर 112 मुकेश पाण्डेय ,आर 593 रमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा ।