युवक की हत्या के आरोपियों को विन्ध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार पैसे के लेनदेन में की गयी थी गौतम स्वीपर की हत्या
सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के ग्रीन हट कालोनी में पैसे के लेनदेन के विवाद में शनिवार को गौतम स्वीपर की हत्या कर दी गयी थी। सूचना पर पहुंची विन्ध्यनगर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.06.2023 को फरियादिया काजल स्वीपर पत्नी गौतम स्वीपर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्रीनहट थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) का सूचना दिया कि इसके पति गौतम स्वीपर को पैसे की लेन देन की विवाद पर ग्रीन हट के विष्णु स्वीपर, देवा स्वीपर, लक्ष्मी स्वीपर, शम्भू स्वीपर द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई है । सूचना पर तत्काल अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्0त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा द्वारा तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी करने के निर्देश थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को दिए गए थे जो नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी द्वारा अपने थाने के उपलब्ध बल के साथ तत्काल मौके पर जाकर हत्या की बारदात घटित करने वाले अपराधियों की घेराबंदी की गई जो आरोपी घटना के बाद बिहार तरफ भागने के फिराक में थे जिन्हे लेबर गेट के पास से गिरफतार कर लिया गया 01 आरोपी देवा स्वीपर अपने रिश्तेदारी में भाग गया था जिसके संबंध में आज दिनांक 04.06.2023 को सूचना मिली कि अपने कपड़े और सामान लेने ग्रीन हट आने वाला है जिसे पहले से ही ताक में बैठी पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया । पूंछतांछ पर आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि मृतक गौतम स्वीपर अपने साथी बुआ उर्फ विष्णु स्वीपर को पैसे की लेन देने को लेकर गाली गलौज कर रहा था जिसे आरोपीगणों द्वारा मना किया गया विवाद बढ़ने पर आरोपीगणों द्वारा लाठी डण्डों से गौतम स्वीपर को मारपीट की गई जिससे उसे सिर में काफी चोट आई जिसमें गौतम स्वीपर की मृत्यु हो गई । विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 289/23 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंचराज सिंह, शिवकुमार दुबे, सउनि नृपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, प्रआरक्षक संदीप सिंह, पंकज सिंह, रिकेश सिंह, राकेश विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, कृष्णकुमार पाण्डेय, अमित जायसवाल, बलीराम सिंह, नितिन गौतम, रूक्मिणी तिवारी, आरक्षक तुलसीदास प्रजापति, जितेन्द्र सिंह, प्रकाश डोड़वे, अमित द्विवेदी, रानू सिंह, राकेश यादव, प्रताप कुमार तथा संदीप जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा ।