बर्षात के पूर्व आपदा प्रबंधन सामग्री का पर्याप्ता मात्रा में भण्डारण सुनिश्चित करे: कलेक्टर
सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार ने बाढ़ आपदा एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय के पूर्व सुनिश्चित किये जाने का निर्देश देते हुये कहा कि जिससे अतिवर्षा से आपदा की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होने जिले के ऐसे स्थानो को चिन्हित करने के निर्देश दिये है जिनमे बारिस के कारण जलमग्नता की स्थिति निर्मित होती है। उन्होने ब्रिज रेलिंग रोड के रिपेयरिंग करने के भी निर्देश दिये है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियो को यह भी निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत ऐसे स्थानो को भी अपने स्तर कराये जहा बारिस के समय आवागमन में कठिनाई होने की संभावना हो ताकि ऐसे स्थलो को समय पर सुधार कराया जा सके।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को इस आशय के निर्देश दिये कि बर्षा के मौसम मे उत्पन्न होने वाली बिमारियो के रोकथाम के साथ साथ सर्पदंश की दवाओ का सभी चिकित्सालयो मे पर्याप्त भण्डारण कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि बारिस के पूर्व ऐसे स्थलो का कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जाये जहा खाद्यान के वाहन के आवागमन में कठिनाई हो ताकि चिन्हित स्थलो पर बर्षा के पूर्व खाद्यान की पर्याप्त व्यवस्था कराई जा सके।