चार आरोपी धराये 21 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरफ के साथ
सिंगरौली – जियावन पुलिस ने अवैध नशीली दवा प्रतिवंधित कप सिरप कोरेक्स की बिक्री करने वाले चार कारोबारियों को गिरफ्तार करते हुए 21 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरफ के साथ धर दबोचते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाज मे नशा के खिलाफ चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी मो.युसूफ कुरैशी के निर्देशन, एएसपी शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर वीरेन्द्र सिंह धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि ग्राम रेही में अवैध कोरेक्स बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई किया जहां ग्राम रेही सुदामा ढाबा के पास में प्रगति मिश्रा उर्फ नीरज मिश्रा पिता यादवेन्द्र मिश्रा उम्र 32 वर्ष, मनोज उर्फ बाबू पटेल पिता बाकेलाल पटेल उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी कर्थुआ, कमलेश गुर्जर पिता मनसुखलाल गुर्जर एवं संजय गुर्जर दोनों निवासी रेही के द्वारा ग्राम रेही सुदामा ढाबा के पास एक नीले कलर की प्लास्टिक की थैली में अवैध नशीली कप सिरप कोरेक्स लेकर बिक्री करने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ 21 शीशी ओनरेक्स कप सिरप कोरेक्स जप्त करते हुए भादवि की धारा 8/21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। वहीं कमलेश गुर्जर पिता मनसुखलाल गुर्जर व संजय गुर्जर पुलिस को देख कर फरार हो गये हैं। उक्त कार्रवाई उनि एनपी तिवारी, यज्ञलाल वर्मा, सउनि आरएन पटेल, सुरेश वर्मा, प्रआर अनिल साकेत, गुलाब, सुरेश सोनी, आशीष द्विवेदी, राजबहोर रावत, रामसुन्दर विश्वकर्मा, आर.गौतम कुमार, खुम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।