अपहृत नाबालिग बालिका को गुजरात के अहमदाबाद शहर से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।
सीधी- पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा (भापुसे) द्वारा गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को अभियान चलाकर दस्तयाब करने एवं लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है जिससे जिला पुलिस सीधी को गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में लगातार सफलता मिल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक गौत्तम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन श्री सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पिपरांव उनि विवेक द्विवेदी की टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को गुजरात के अहमदाबाद शहर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की वही 10 साल पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।
मामलें का संक्षिप्त विवरण:-
(1) दिनांक 01/01/2023 को फरियादी द्वारा चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर ले गया है जिस पर से चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन में धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के लिए चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए गए पुलिस अधीक्षक द्वारा अपहृत बालिका की पतारशी के लिए नगद इनाम की घोषणा की गई थी। चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये उच्च कोटि की व्यवसायिक एवं तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए उक्त बालिका को गुजरात के अहमदाबाद शहर से दस्तयाव कर वैधानिक कार्यवाही उपरान्त परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी पिपरांव उनि विवेक द्विवेदी, आर. जीतेन्द्र बघेल, यशवंत तलवारे एवं सायबर सेल सीधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(2) थाना रामपुर नैकिन के अपराध क्र 382/12 धारा 279,337,338 भा.द.वि. के आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी रामपुर नैकिन में प्रक्र. 2044/13 के माध्यम से चालानी कार्यवाही की गई थी। आरोपी का माननीय न्यायालय में पेश न होने पर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी रामपुर नैकिन द्वारा आरोपी कल्पधारी पटेल पिता रामलाल पटेल निवासी बड़ागांव थाना अमिलिया के विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। उक्त वारंटी काफ़ी दिनों से फरार चल रहा था जिसे पिपरांव पुलिस द्वारा पता तलाश कर बड़ागांव थाना अमिलिया से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपर्युक्त वारंटी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पिपरांव उनि विवेक द्विवेदी, आर. रामायण मिश्रा, जीतेन्द्र बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।