अवैध रेत के साथ रेण नदी से ट्रैक्टर जप्त
सिंगरौली – सासन चौकी क्षेत्र के रेण नदी से अवैध रेत का परिवहन करते एक टै्रक्टर वाहन को पुलिस ने धर दबोचकर सुरक्षार्थ चौकी परिसर में खड़ा कराते हुए कार्रवाई किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की एक स्वराज कम्पनी का ट्रैक्टर ट्राली में रेण नदी से अवैध बालू लोड कर के ग्राम हर्रहवा की तरफ आ रहा है। चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने पुलिस टीम के साथ ग्राम हर्रहवा पहुंचे। जहां नीले रंग का स्वराज कम्पनी ट्रैक्टर क्र. एमपी 66 ए 4490 में रेता लोड था। पुलिस ने इस संबंध में चालक गंगा प्रसाद बैस पिता ठाकुर दयाल बैस उम्र 28 वर्ष निवासी हर्रहवा करकोटा टोला से ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत के संबंध में वैध कागजात मांगा गया जो चालक द्वारा नहीं दिया गया। जिस पर पुलिस ने टै्रक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए चालक के विरूद्ध 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर टै्रक्टर वाहन को सुरक्षार्थ पुलिस चौकी सासन में खड़ा कराया है। उक्त कार्रवाई उनि संदीप नामदेव, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्रआ संजय यादव, मनोज गौत, श्यामसुंदर बैस, इंद्रभान बागरी, आर.हेमराज पटेल एवं राजकुमार शाक्य ने किया है।