विजय जुलूस के दौरान हुए मारपीट में 7 के ऊपर नामजद व अन्य पर हुई एफआईआर
सीधी। ग्राम पंचायत बोकरो मे विजय जुलूस के दौरान हुए मारपीट में 7 लोगों के ऊपर नामजद व अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताते चलें कि जिले के ग्राम बोकरो में शनिवार के दिन विजय जुलूस के दौरान मारपीट की घटना निकल कर सामने आई थी जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया था। जिसमें करीब 100 से 150 लोगों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें 18 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से 14 लोगो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में तो एक व्यक्ति का इलाज जिला चिकित्सालय सीधी में चल रहा था और 3 लोगों को रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।उस घटना में चौकी प्रभारी सेमरिया देवेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि 7 लोगों के ऊपर नामजद और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घायलों के ठीक होने के बाद अभी अन्य व्यक्तियों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी जिससे इनकी संख्या भी बढ़ सकती है। उन्होंने ने बताया कि धारा 294,323,506,34 तथा एसटी एससी एक्ट का मुकदमा दोनों पक्षों के लोगों के ऊपर दर्ज किया गया है। साथ ही अभी विवेचना का कार्य जारी है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके बाद अग्रिम कार्यवाई की जावेगी।एसआई देवेंद्र पांडे ने बताया कि मोती लाल यादव, बाबू लाल यादव, राम प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, रण बहादुर सिंह, अरुण सिंह और अनूप यादव के ऊपर अभी एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अभी आने वाले विवेचना के समय में एफआईआर के अन्य लोगों के नामों में वृद्धि की जाएगी।