सनसनीखेज मामले में लंबे समय से फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट पुष्पेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 23 फरवरी 2023 को अवैध रूप से ऑनरेक्स कफ सिरप बिक्री करने वाले आरोपियों के पास से 12 बोरी कुल 1380 शीशी, 65 शीशी प्लेन शराब एवं 2.5 लाख नगद कुल 14.60 लाख के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उक्त मामले को तात्कालिक पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हित सनसनीखेज प्रकरण में डाला गया था जिसके दो आरोपी घटना दिनांक से फरार थे जिनको आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। पुलिस के अनुसार
दिनांक 23 फरवरी 23 को आरोपिया गौरी भुजवा पति जगदीश भुजवा निवासी ग्राम बढौरा के कब्जे से 12 बोरी में 1380 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 2.07 लाख रुपए, एक अदद ओमनी वैन कीमती 10 लाख, पर्स में से कोरेक्स बिक्री के 2.52 लाख रूपए एवं 65 पाव प्लेन मदिरा कीमती 3900 रुपए कुल 14.60 लाख जप्त कर मौके से आरोपिया को गिरफ्तार कर चौकी सेमरिया थाना चुरहट में आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट तथा धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम किया गया था। वर्तमान पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये स्वयं पर्वेक्षण कर आरोपियों को सजा दिलाने हेतु चिन्हित कराया गया था। मामले में दो आरोपी पंचराज भूजवा पिता जगदीश भुजवा तथा जगदीश भुजवा पिता कामता भुजवा निवासी बढ़ौरा थाना चुरहट घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे जिनको हर हाल में गिरफ्तार करने हेतु वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये थे लेकिन गिरफ्तार नही हुये थे जिनको आज दिनांक को कडी मशक्कत के बाद बढ़ौरा से गिरफ्तार कर न्यायालय सीधी के यहां पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने के बाद आरोपियों को जिला जेल सीधी निरुद्ध किया गया है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चुरहट निरीऊ पुष्पेन्द्र मिश्रा एवं टीम का विशेष योगदान रहा।