इनामी आरोपी गिरफ्तार,अवैध रेत में ट्रैक्टर जप्त, सार्वजनिक स्थान में शराब पीने तीन पर कार्रवाई
सिंगरौली।पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर देवेश पाठक ,निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी बैढ़न के मार्गदर्शन पर सासन चौकी पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये उदघोषित इनाम धारा 363,366,34,आईपीसी के आरोपी पृथ्वीराज गिरी पिता स्वर्गीय गीता शरण गिरी निवासी मझौली को दिनांक 19 जून 2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। साथ ही पुलिस चौकी शासन को अवैध रेत के परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिली कि मैसी कंपनी का ट्रैक्टर ट्राली म्यार नदी से अवैध बालू लोड कर के ग्राम काम की तरफ आ रहा है। चौकी प्रभारी संदीप नामदेव द्वारा मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम काम पहुंचे तो लाल रंग का मैसी फर्गुसन (1030 डीआई) कम्पनी ट्रैक्टर बिना राजिस्ट्रेसन का चेचिस नंबर 679023 एवं इंजन नंबर S318112448 के ट्रैक्टर की ट्राली में बालू लोड है। चालक देवेंद्र कुमार बैस पिता स्वर्गीय शिवप्रसाद बैस उम्र 46 वर्ष निवासी सिंगरौलिया थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश जो ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत के संबंध में वैध कागजात मांगा गया तो चालक द्वारा नहीं होना बताया गया। चालक का कृत्य अपराध धारा 379,414, भा.द.वि.एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम दंडनीय अपराध पये जाने पर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर एवं रेत लोड ट्राली को जप्त सुरक्षार्थ पुलिस चौकी सासन में खड़ी किया गया है। वहीं पुलिस चौकी क्षेत्र शिवपरही बाजार मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गये तीन व्यक्तियों को पकड़ कर (36)1 की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार मुखबिर की सूचना मिलने पर एक आरोपी राजकुमार पाल पिता भोला प्रसाद पाल निवासी मलगा बसौडा तिराहा से पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उनि संदीप नामदेव, सउनि विजय अग्निहोत्री, रामबहोरी प्रजापति, प्रआर संजय यादव, फूल सिंह, मनोज गौतम, आरक्षक हेमराज पटेल ,राजकुमार शाक्य की रही।