एनटीपीसी विंध्याचल में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के वीवा क्लब में आज दिनांक 21 जून 2023 को प्रातः 6 बजे नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फनी कुमार की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के सभी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन भी शामिल हुए तथा योग का अभ्यास किया।
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज, अन्य सभी महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ के पदाधिकारीगण के साथ-साथ सुहासिनी संघ की अन्य सदस्याओं, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण नें योग का अभ्यास किया। एनटीपीसी विंध्याचल के परिवार के लोगों ने भी अपने शरीर, मन और आत्मा को फिर से तरोताजा करने के लिए योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “योग हमारे जीवन में अति महत्त्वपूर्ण क्रिया है और हमें इसे नित्य प्रतिदिन लगन के साथ करना चाहिए। योग से शारीरिक एवं मानसिक रूप से लाभ पहुंचता है । इसके नित्य नियम के साथ करने से शरीर के सभी रोग स्वतः नष्ट हो जाते हैं । हमें प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को निश्चित रूप से शामिल करना चाहिए । योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगो, मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है । यही कारण है कि शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है । प्राणायाम के अभ्यास से मनुष्य अपने रोगों को नष्ट करने की क्षमता प्राप्त कर लेता है। मनुष्य कि 72 हजार नस-नाड़ियो में शुद्ध रक्त का संचार होने लगता है, जो उत्तम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है ।
योगा का कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया जिसमें वीवा क्लब के सदस्यों नें अपना भरपूर सहयोग दिया।